देवास। छात्रों की अपार आईडी बनाने हेतु संकुल स्तरीय शासकीय आशासकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापकों, प्राचार्य एवं अशासकीय स्कूल के संचालकों की बैठक एवं कार्यशाला संकुल हायर सेकेंडरी स्कूल क्षिप्रा में आयोजित की गई।
जिसमें संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों की अपार आईडी आप सभी को अपने स्कूल के छात्रों की बनाना है। इसमें जो समस्याएं आ रही हैं, उन्हें आप लोगों को सहयोग के लिए संकुल स्तर पर कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं जो आपको आने वाली समस्याओं में सहयोग करेंगे। अभी आप लोगों को जो समस्याएं आ रही हैं। इन ऑपरेटर से समझ सकते हैं कैसे बनाना है। किस चीज के लिए कौन सा फॉर्म भरना है।
उपस्थित कंप्यूटर ऑपरेटर ने सभी को उनके लैपटॉप-टैबलेट में स्कॉलर रजिस्टर से बच्चों की जानकारी मिलान नहीं कर रही है, उसके लिए SO2 फॉर्म एवं SO3 फार्म दिए गए। फार्मो के विषय पर चर्चा की और कैसे फॉर्म भरना है एक-एक फॉर्म भरकर उदाहरण के रूप में समझाया गया।
जनशिक्षक रमाशंकर सोनी ने फार्मो के बारे में और विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आप लोगों को आधार कार्ड में कोई संशोधन नहीं करना है केवल उसके लिए संबंधित फार्म को भरकर संकुल से फॉरवर्ड कर बीआरसी कार्यालय में समय लेकर वहां उपस्थित होकर उन त्रुटियों को सुधार करवाना है, जो आपके शाला रिकॉर्ड पर डिस्पैच है वहीं सुधार होगा।
चर्चा के उपरांत उपस्थित सदस्यों ने कार्य के प्रतिकूलता एवं सहजता दिखाई दी। उक्त जानकारी क्षिप्रा जन शिक्षा केंद्र के जन शिक्षक अरुण मिश्रा ने दी।
Leave a Reply