उर्स को लेकर आष्टा में मीटिंग आयोजित

Posted by

Share

Hindi news

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर में होने वाले 21वें उर्स को लेकर आष्टा में मीटिंग रखी गई। इसमें 72 लश्कर फ्रेंस क्लब के द्वारा चिश्तिया ग्रुप सदर इसरार चिश्ती (लाल) और नायब सदर रेहान मदनी (बिट्टू) का स्वागत साफा बांधकर किया गया।

तय किया गया कि 6 जनवरी को बाद नमाज, असर हजरत तालिब शाह वाली अलैह के आस्ताने पर चादर पेश की जाएगी। उसके बाद हजरत जलाल साह रहमतुल्लाह अलैह के यहां पर चादर पेश की जाएगी। 7 जनवरी को नमाजे असर के बाद कुल की फातिहा रखी गई है। मगरिब के बाद लंगर का ऐहतेमाम रखा गया है।

इस मौके पर आष्टा से मुबारिक शेख, अयाष पार्षद याकूब मामू, नासिर हुसैन, सफीक पठान, नफीस पठान, सानू राइन, आमीन कुरैशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *