इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी साइबर सिक्योरिटी को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है, ताकि आपूर्ति, बिलिंग डाटा, सिस्टम , स्कॉडा इत्यादि व्यवस्थाओं को लेकर सुरक्षात्मक स्थिति और पुख्ता हो।
कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान ने बताया कि साइबर सिक्योरिटी को लेकर प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने जीरो टालरेंस की नीति अपनाने को कहा है, इसीलिए सूचना प्रौद्योगिकी शाखा हर दृष्टिकोण से भारत सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन कर रही हैं। कंपनी का साइबर सिक्योरिटी प्रभारी का दायित्व सूचना प्रौद्योगिकी शाखा के उप महाप्रबंधक गौतम कोचर को दिया गया है।
मुख्य महाप्रबंधक श्री चौहान ने बताया कि साइबर सिक्योरिटी को लेकर सतत मीटिंग हो रही है। कंपनी की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी शाखा के कम्प्यूटर प्रोग्रामर राकेश पाटीदार एवं प्रबंधक आदित्य प्रताप सिंह आईआईटी कानपुर में विशेष रूप से 16 से 21 दिसंबर तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय पावर सेक्टर के लिए साइबर सिक्योरिटी बढ़ाना और फारेंसिक अनालालिस में क्षमता करना वृद्धि है।
Leave a Reply