भौंरासा से विधायक को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। सोनकच्छ क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश सोनकर का जन्मदिन उनके समर्थकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया। सैकड़ों कार्यकर्ता विधायक सोनकर को जन्मदिन की बधाई देने इंदौर पहुंचे, वहां पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। यहां पर नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा के द्वारा 51 किलो का हार पहनाकर व साफा बांधकर विधायक सोनकर की दीर्घायु होने की कामना की। जन्मदिन की बधाई दी।
इस अवसर पर इनके साथ मंडल महामंत्री संजय यादव, नगर वसूली पटेल जसवंतसिंह राजपूत, पार्षद रोहित जायसवाल, छोटूलाल लोधी, सचिन यादव, सुरेश मालवीय, विनोद डोडिया, धर्मेंद्र ठाकुर, मुकेश कुमावत, राहुल मूंदड़ा, मौसम माली, विनायक माली, शैलेंद्र ठाकुर, कुलाला सरपंच तेज यादव, पत्रकार चेतन यादव आदि ने इंदौर पहुंचकर विधायक सोनकर को जन्मदिन की बधाई दी।
इसी तरह काकड़दा ग्राम पंचायत के सरपंच सुमेरसिंह नागर भी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक डॉ. सोनकर को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे व विधायक का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
Leave a Reply