– कान पकड़कर माफी मांगी
देवास। शुक्रवार को फरियादी सविता चौहान द्वारा थाना कोतवाली देवास में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि सयाजी गेट के पास बस में सवारी बैठाने को लेकर बस कंडक्टर सोहेल रागी निवासी एमजी कॉलोनी ने उनसे अभद्र भाषा में गाली-गलौज की, हाथ-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
उक्त शिकायत पर थाना कोतवाली में धारा 296, 115(2), 351(3) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में आरोपी की पतारसी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई।
आरोपी सोहेल रागी निवासी एमजी कालोनी देवास को गत दिवस गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से महिला के प्रति किए गए अभद्र व्यवहार के लिए कान पकड़कर माफी मंगवाई गई।
विवेचना के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। जिसे न्यायालय के निर्देशानुसार धारा 129 BNS के तहत 1,00,000 रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर कराया गया। आरोपी उक्त अवधि में बाउण्ड ओवर उल्लंघन करता है, तो उसके विरूद्व धारा 141(1)(ख) BNS के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस विभाग महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे मामलों में त्वरित एवं कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली अजय गुर्जर, उनि जुवान सिंह, उनि सचिन सोनगरा, प्रआर हेमेन्द्र सिंह जादौन की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply