Dewas देवास। ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया-OCA और JJAU जु-जित्सू विकास कार्यक्रम अबू धाबी यूएई में मध्यप्रदेश जू-जित्सू संघ के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) जू-जित्सू एशियाई संघ (JJAU) के साथ मिलकर पहली बार अपने महाद्वीपीय सदस्य देशों के लिए जू-जित्सू विकास संगोष्ठी और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है, जहां 40 से अधिक देशों ने इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए अपने चयनित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को पंजीकृत किया है, जो 10 से 16 दिसंबर 2024 तक अबू धाबी में आयोजित होने जा रहा है।
जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी एवं महासचिव अमित अरोड़ा द्वारा रोहिणी कलम के जू-जित्सु खेल में प्रदर्शन, क्षमताओं और समर्पण के आधार पर महिला उम्मीदवार के रूप में नाम चयन किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी ने बताया कि यह आयोजन आपके लिए और खेल के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगा। इस शिविर/सेमिनार के माध्यम से जू-जित्सु खेल में आपकी शिक्षा और प्रशिक्षण आपके लिए और पूरे भारत में जू-जित्सु के उभरते एथलीटों के लिए फायदेमंद होगा।
यह अत्यंत प्रतिष्ठा और सम्मान की बात है कि आप पूरे जू जित्सु इंडिया के सद्भावना राजदूत के रूप में इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। इस डेवलपमेंट कार्यक्रम में भारत के दो पुरुष, दो महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें महिला खिलाड़ियों में रोहिणी कलम मध्यप्रदेश, नव्या पांडे उत्तराखंड, बालकृष्ण शेट्टी महाराष्ट्र, अमरजीत लोहान हरियाणा यह सभी खिलाड़ी एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा आयोजित कोच एवं रेफरी डेवलपमेंट सेमिनार में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उनकी उपलब्धि पर मध्यप्रदेश जु-जित्सु संघ के मुख्य संरक्षक गायत्री राजे पवार विधायक देवास, श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, मनोज चौधरी विधायक हाटपिपलिया, हेमंत सुवीर पूर्व जिला खेल एवं युवा के कल्याण अधिकारी, जावेद खान, मध्यप्रदेश जू-जित्सू संघ के उपाध्यक्ष प्रीतमसिंह सोलंकी, प्रेम परमार, रजनीश साहू, विजेंद्र राणा, अजय कुंभकार, मनोज मालवीय, जितेंद्र पाटीदार, रश्मि कलम, वैदेही शर्मा, ऋषभ त्रिवेदी, ऋतिक सोलंकी, रेणुका कलम, अनिकेत चौधरी, वेदांत खरसोदिया, भादरसिंह सोलंकी, शिवपाल पटेल, उमा पाटीदार, जगदीश खरसोदिया आदि ने शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply