इंदौर। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जोन, वितरण केंद्रों के तहत 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक संचालित किया जाएगा।
इस विशेष अभियान के तहत कंपनी द्वारा हितग्राही संबंधित योजनाओं का लाभ उनके पात्र हितग्राहियों को दिलाए जाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे तथा बिजली उपभोक्ताओं को हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही बिजली संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान ने बताया कि प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के मार्गदर्शन में सभी जिलों, वृत्तों के अधीन शिविर संचालित किए जाएंगे। मुख्य रूप से जहां वर्तमान में बिजली नेटवर्क विद्यमान हैं, वहां निम्नदाब स्थाई कनेक्शन के लिए मांग पत्र देना एवं राशि जमा करने पर नवीन कनेक्शन देना, मीटर/सर्विस लाइन या मीटर के परिसर में ही शिफ्टिंग के लिए मांग पत्र जारी करना एवं राशि जमा करने पर उपरोक्त शिफ्टिंग कार्य करना इत्यादि कार्य, सेवाएं प्रदान की जाएगी।
Leave a Reply