सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं ने मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की कार्यशाला

Posted by

Share

Dewas news

सोनकच्छ (रईस मंसूरी)। मप्र जन अभियान परिषद् के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम एमएसडब्ल्यू/बीएसडब्ल्यू के छात्र/छात्राओं ने हंसराज जूनियर कॉलेज पुष्पगिरि सोनकच्छ में मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यशाला आयोजित की, जिसका मुख्य उद्देश्य महिला एवं बालकों के प्रति होने वाली हिंसा व मानव अधिकार के हनन होने पर सुरक्षा के बारे में जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व भारत माता के चरणो में दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत श्रीफल, स्वागत माला एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया।

College

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मानव अधिकार प्रकोष्ठ से प्रदेश महासचिव संदीप उपाध्याय, प्रदेश सचिव विशाल गुजेवार, वरिष्ठ शिक्षक कमल शर्मा, अभिभाषक संघ सोनकच्छ के अध्यक्ष व भाजपा विधि प्रकोष्ठ के तहसील संयोजक एडवोकेट विमल नागर, मप्र जन अभियान परिषद् सोनकच्छ के विकासखण्ड अधिकारी मानसिंह मालवीय, हंसराज जूनियर कॉलेज पुष्पगिरी के संचालक जितेन्द्र सिंह सेंधव एवं प्राचार्य विजय पंवार, शास. महाविद्यालय से दीपक जोशी उपस्थित रहे।

एम.एस.डब्ल्यू./बी.एस.डब्ल्यू.वके छात्र प्रवीण त्रिवेदी, जितेंद्रसिंह सेंधव छात्रा पूजा जोशी आदि विद्यार्थी एवं हंसराज जूनियर कॉलेज के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व अतिथि परिचय मेंटर सोहन उपाध्याय ने किया एवं आभार मेंटर अक्षय जोशी ने माना।

मुख्य अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में मानव अधिकार, शिक्षा का अधिकार व देश की एकता समरसता एवं महिलाओं के शोषण को कैसे रोका जा सकता है, इस बारे में जानकारी दी गई एवं NEP 2020 (न्यू शिक्षा पद्धति 2020) के बारे में समझाया गया और कहा गया कि अधिकार के साथ-साथ हमें हमारे मौलिक कर्तव्यों का भी ईमानदारी से पालन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *