देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में बच्चों के जीरो बैलेंस पर खाते खोले गए।
प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एमएसएमई शाखा ए बी रोड की ओर से विद्यालय के बच्चों के बचत खाते खोले गए। बैंक की ओर से विकास कुमावत एवं विजय मोदी ने बच्चों के फार्म भरवाये एवं तत्काल पासबुक वितरित की। इस अवसर पर प्रियंका गौड़ एवं पालकगण उपस्थित थे।
खाता खुलने से बच्चों की छात्रवृत्ति जमा होने में सुविधा रहेगी एवं उनमें बचत की प्रवृत्ति भी जाग्रत होगी। सभी बच्चों को बैंक के अन्य खातों की जानकारी दी गई एवं बचत करने के लाभ बताए गए। कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया।
Leave a Reply