- विवाह आयोजकों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
देवास। शहर के मैरिज गार्डन में दो व्यक्ति बाराती बनकर पहुंचे। जब उनसे विवाह आयोजकों ने पूछताछ की तो हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने शहर में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया द्वारा सतर्कता बढ़ाते हुए और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
बुधवार 4 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि जीतमल गार्डन में कुछ लोग बाराती बनकर हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। विवाह आयोजकों ने पुलिस को बताया कि दो व्यक्ति जो बाराती बनकर अंदर आए थे, पूछताछ के दौरान गाली-गलौज और झगड़ा करने लगे। पुलिस ने हंगामा कर रहे उमेश पिता शिवरतन नागर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रूपाखेड़ी एवं राहुल पिता दुलेसिंह परमार उम्र 30 वर्ष निवासी सिरोंज देवास को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, प्रधान आरक्षक घनश्याम, आरक्षक नंदकिशोर एवं श्याम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply