– अमलतास नशा मुक्ति केंद्र में विशेष सेमिनार का आयोजन
– युवा प्रकोष्ठ का 181 वां नशा बंदी आयोजन, नशे से पीड़ित युवाओं को मिला मार्गदर्शन
देवास। अमलतास नशा मुक्ति केंद्र में नशे से पीड़ित युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रबंधन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता है। इसी कड़ी में सामाजिक न्याय कल्याण विभाग की ओर से संचालित नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत अमलतास नशा मुक्ति केंद्र में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गायत्री परिवार की सहभागिता रही। इस आयोजन में नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को उचित मार्गदर्शन दिया गया।
गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि गायत्री परिवार लगातार आओ बनाएं व्यसन मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान पर कार्य कर रहा है। सेमिनार की शुरूआत युग गायक लक्ष्मण पटेल ने प्रभावी नशाबंदी गीत “नशा ना करना मान लो कहना मेरे भाई बहना होगी बड़ी खराबी” की प्रस्तुति दी। सेमिनार को संबोधित करते हुए युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने कहा कि युवा शक्ति का यौवन मां भारती और परिवार की अमानत है, इसे संवारे और नशे पर बर्बाद ना करें वरना बाद में बहुत ही पश्चाताप करना पड़ेगा। हम समाज और परिवार के जिम्मेदार नागरिक है और देश का भविष्य हम युवाओं के कंधों पर ही टीका हुआ है। हमसे समाज और राष्ट्र की बड़ी अपेक्षा है, जिस पर हमें हर हालत में खरा उतरना है। अपने परिवार की अपेक्षाओं को देखते हुए हमें दृढ़ संकल्प के साथ नशे से मुक्ति पाना ही होगी।
गायत्री महामंत्र सहायक बनेगा-
वरिष्ठ परिजन सुभाष जैन ने युवा शक्ति से अपील की है कि नशे से निजात पाने में गायत्री महामंत्र बहुत बड़ा सहायक बनेगा। रोज सुबह उठने के बाद कम से कम 24 बार गायत्री मंत्र का जाप करने से आपको नशा मुक्ति हेतु बड़ा आत्मबल मिलेगा। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपकी नशा करने की प्रवृत्ति बहुत जल्द छूट जाएगी।
अमलतास नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी वैभव नायगांवकर ने युवाओं को नशामुक्ति के साथ-साथ आध्यात्मिकता से जुड़ी बातें बताई ताकि युवा नशे के खिलाफ मजबूती से लड़ सकें। उन्होंने गायत्री परिवार के परिजनों का आभार व्यक्त किया और हर प्रकार के सहयोग की बात कही।
अस्पताल के चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया, डायरेक्टर प्रशांत सिंह और एमएस महावीर खंडेलवाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और उपस्थित सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सालिगराम सकलेचा एवं अस्पताल प्रबंधन के भी कई सदस्य उपस्थित थे।
Leave a Reply