लैंड पुलिंग योजना को लेकर भाकिसं आंदोलन के मूड में

Posted by

Share

– कृषि उपज मंडी प्रांगण में 32 गांवों के किसान एकत्रित हुए
देवास। लैंड पुलिंग योजना को लेकर भारतीय किसान संघ आंदोलन के मूड में आ गया है। गुरुवार को योजना में शामिल 32 गांवों के किसान कृषि उपज मंडी के प्रांगण क्रमांक एक में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में एकत्रित हुए। यहां योजना से संबंधित प्रत्येक बिंदू पर किसानों ने चर्चा की। साथ ही योजना में इन गांवों को नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

भारतीय किसान संघ के जिला महामंत्री शेखर पटेल ने कहा कि सरकार लैंड पुलिंग योजना लेकर आई है। बिचौलिए किसान की जमीन खरीदना चाहते हैं, लेकिन हम एक इंच भी जमीन नहीं देंगे। अगर हमसे जमीन छीनने की कोशिश की गई तो भारतीय किसान संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा। पटेल ने कहा कि हमें ऐसी  कोई भी स्कीम नहीं चाहिए, इस स्कीम से हमारे क्षेत्र को तत्काल हटा दिया जाए। योजना से बड़े उद्योगपतियों का विकास होगा, लेकिन हमारे किसान दर-दर भटकेंगे, उन्हें इन कंपनियों में नौकरी करना पड़ेगी।

भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने कहा कि किसान अन्नदाता है और उसे अन्नदाता ही रहने दिया जाए। आज हमने स्कीम में शामिल सभी गांवों के किसानों को बुलाया था। हम निवेदन करते हैं कि स्कीम को वापस ले लिया जाए। अगर स्कीम वापस नहीं ली जाती है तो हमारा आंदोलन तेज होगा। किसान रवि राठौर ने कहा कि जहां पहले से ही औद्योगिक क्षेत्र है, उन्हें विकसित करने की आवश्यकता है। उन क्षेत्र में काफी जमीन है तो वहां नए उद्योगों की स्थापना की जाना चाहिए। हम सिर्फ सड़क निर्माण के लिए जमीन दे सकते हैं, लेकिन इससे अधिक जमीन देने से हम आर्थिक रूप से टूट जाएंगे। इस अवसर पर राजमल चौधरी, ईश्वरलाल सर, जितेंद्र पटेल सुनवानी महाकाल, सेठी अलीपुर, कैलाश पटेल, घनश्याम पार्षद, मुगुट पटेल सन्नौड़, दशरथ पटेल अचलूखेड़ी, रवींद्र पटेल, ईश्वर पटेल बांगरदा, प्रवीण चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

बनाई 32 गांवों की टोली-
भारतीय किसान संघ ने 32 गांवों की टोली बनाई है। प्रत्येक टोली में 5-5 सदस्य है। साथ ही 32 टोली प्रमुख बनाए हैं। इनका कार्य किसानों को योजना से संबंधित तथ्यों से अवगत कराना रहेगा। भाकिसं के जिला महामंत्री पटेल ने कहा कि अगर योजना को वापस नहीं लिया जाता है तो हम ट्रैक्टर मार्च भी करेंगे और सरकार तक हमारी आवाज पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *