घर में घुसकर मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted by

Share

dewas crime news

  • घर में जबरन घुसकर मारपीट कर दी थी जान से मारने की धमकी

देवास। बालगढ़ की मल्टी के घर में घुसकर मारपीट करने वाले और जान से मारने की धमकी देने वाले चार लोगों को औद्योगिक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना मंगलवार की है। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार 3 दिसंबर को फरियादी संगीता पति मुन्नालाल गुर्जर उम्र 44 साल निवासी बालगढ़ मल्टी देवास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शाम करीब 7.30 बजे वह उसकी बहू के साथ घर पर थी, तभी सोनू दरबार, चांदनी दरबार व उसका भतीजा और अन्य साथी गालियां देते हुए घर में घुस गए। इन्होंने कहा कि विजू का यही घर है, फिर इन्होंने धक्का-मुक्की की। फरियादी का लड़का विजू घऱ पर नहीं मिला तो इन लोगों ने जाते-जाते किसी दिन भी विजू को जान से खत्म करने की धमकी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 296,115(2), 351(3), 331(6), 3(5) बीएनएस की रिपोर्ट दर्ज की गई।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में गुंडागर्दी कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं देवास नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया को निर्देशित किया गया। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र ने सोनू उर्फ विजय सिसौदिया पिता अर्जुनसिंह उम्र 36 साल निवासी मल्हार देवास, उमेश उर्फ चांदनी मेहरा पिता मनोज मेहरा उम्र 22 साल निवासी कमाठीपुरा इंदौर, पवन उर्फ विवेक पिता विनोद मेहरा उम्र 21 साल निवासी बालगढ़ देवास एवं अनितेश पिता विनोद मेहरा उम्र 24 साल निवासी कमाठीपुरा इंदौर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

सराहनीय कार्य- निरीक्षक शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, प्रधान आरक्षक पूनमचंद्र, आरक्षक नरेन्द्र, शंकर, मोनिका की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *