रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले में 215 आवेदकों का हुआ प्राथमिक चयन

Posted by

Share

job fair

देवास। जिले के युवाओं को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर एक ही छत के नीचे देने के उद्देश्‍य से संयुक्त रोजगार मेला जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई देवास द्वारा मल्हार स्मृति मंदिर के सभागृह में आयोजित किया गया।

job fair

मेले में कुल 345 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया। इसमें देवास, इंदौर एवं अन्य जिले की निजी संस्थाओं में कुल 215 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। 51 आवेदकों का अप्रेंटिसशिप के लिए चयन किया गया। रोजगार मेले में ऋण उपलब्ध कराने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के द्वारा स्वरोजगार की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उद्यम योजना, उद्यम क्रान्ति योजना, संत रविदास योजना, भगवान बिरसा मुण्डा योजना, सावित्री बाई फुले, स्व सहायता, स्व सहायता समूह योजना में ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर पार्षद बिन्देश्वरी वर्मा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंगल रेकवार, प्राचार्य आईटीआई सीएल कटारे, अग्रणी बैंक प्रबंधक अहसान अहमद, मैनेजर जिला व्यापार उद्योग केन्द्र भानुप्रताप सिंह राणा, रीना भगोरे, एसयू कुरैशी, राजेश राठौर एवं हितग्रा‍ही उप‍स्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *