- अंतर-हाउस चैंपियनशिप में देखने को मिली कड़ी प्रतिस्पर्धा
देवास। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल सप्ताह का समापन जोशपूर्ण माहौल में हुआ। अंतिम दिन विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबलों ने रोमांच की नई ऊंचाइयों को छुआ। सभी विद्यार्थियों ने अपने कौशल और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
अंतर-हाउस चैंपियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। हर हाउस ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन अंत में ब्लू हाउस ने बाजी मारी और चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। ब्लू हाउस की कप्तान अक्षत जोशी और मानसी सांखला ने अपनी टीम को कुशल नेतृत्व प्रदान किया। अन्य हाउस ग्रीन, येलो और रेड ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे मुकाबले अत्यंत रोचक बने रहे।
इस आयोजन में डायरेक्टर सर अजीज कुरैशी, प्राचार्य प्रतिभा जैन और उप-प्राचार्य शैलजा पिल्लई की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में खेल शिक्षकों एंथनी दास, हर्षित गौर, क्षितेंद्र सिंह, अर्जुन सोलंकी, विद्या वर्मा एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों को इस महोत्सव के लिए कुशलता से तैयार किया।
प्राचार्य ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और सभी हाउस के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन संस्था के युवा संचालक अल्फेज कुरैशी ने किया। खेल महोत्सव का यह समापन सभी के लिए प्रेरणादायक और यादगार बन गया।
Leave a Reply