– प्रथम 100 यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट की दर से
– अटल गृह ज्योति योजना के तहत 30.51 लाख उपभोक्ता लाभान्वित
इंदौर। मप्र शासन घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को सीमित खपत पर काफी रियायत दे रही है। पिछले तीन माह के अंतराल में इस छूट का लाभ लेने वालों की संख्या में करीब ढाई लाख की बढ़ोतरी हुई हैं। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में जहां अगस्त की स्थिति में अटल गृह ज्योति योजना के लाभान्वितों की संख्या 28 लाख थी, वहीं अब यह संख्या 30 लाख 51 हजार के करीब हो गई है।
कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि तीस दिन के अंतराल में अधिकतम 150 यूनिट तक घरेलू बिजली खपत वाले उपभोक्ता इस योजना के पात्र होते हैं। इन उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट की दर से प्रदान की जाती है। 100 यूनिट से 150 यूनिट तक बिजली का बिल प्रचलित दर के अनुसार बनता है। वर्तमान में इस योजना के तहत पात्रता वाले प्रत्येक उपभोक्ता को 550 रुपए से ज्यादा की सब्सिडी दी जा रही है, उपभोक्ताओं को मात्र 100 से 400 रुपए का बिल ही भुगतान करना होता है।
प्रबंध निदेशक सुश्री सिंह ने बताया कि नवंबर की स्थिति में योजना का सबसे ज्यादा इंदौर जिले में करीब 4.40 लाख उपभोक्ता लाभ ले रहे हैं। इसके बाद धार जिले में 3 लाख, उज्जैन जिले में 2.81 लाख, खरगोन जिले में 2.70 लाख, रतलाम जिले में 2.29 लाख, मंदसौर जिले में 2.18 लाख, देवास जिले में 2.17 लाख, बड़वानी जिले में 2.01 लाख उपभोक्ता गृह ज्योति योजना का लाभ ले रहे हैं। शेष जिलों में लाभान्वितों की संख्या 80 हजार से पौने दो लाख के करीब है। अगस्त में जहां सभी पात्रों को 140 करोड़ रुपए की कुल सब्सिडी दी गई थी, यह नवंबर की स्थिति में 11 करोड़ बढ़कर 151 करोड़ रुपए हो चुकी है।
लाभान्वितों से फीडबैक भी-
प्रबंध निदेशक सुश्री सिंह ने बताया कि ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर के निर्देशानुसार सभी पात्रों को योजना लाभ दिया जा रहा है। समय-समय पर लाभान्वितों से चर्चा कर फीडबैक भी लिया जाता है, ताकि योजना क्रियान्वयन को लेकर पारदर्शिता की स्थिति बनी रहे।
Leave a Reply