देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने अनियमितता, कार्य में लापरवाही बरतने एवं अनुपस्थिति की शिकायतों पर प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय कृष्णनगर आत्माराम यादव को निलंबित किया है।
आत्माराम यादव के संबंध में जनशिक्षक संकुल प्राचार्य एवं बीआरसी के द्वारा लगातार किये गये अवलोकन में अनियमितता एवं अनुपस्थिति की शिकायतें प्राप्त हो रही थी एवं ग्रामवासीयों द्वारा भी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई। इसके तहत कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था। इसका भी कोई जवाब न देने पर यादव को निलंबित किया गया। इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय खातेगांव किया गया। पूर्व में भी जिला शिक्षा अधिकारी देवास द्वारा वेतन काटने की कार्रवाई की जा चुकी है।
Leave a Reply