औद्योगिक थाना पुलिस ने युवती व महिला को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया

Posted by

Share

dewas police

देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने एक महिला व युवती को खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। दोनों ही बिना बताए घर से कहीं चली गई थी।

पुलिस के अनुसार 18 नवंबर को पालनगर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 19 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है। इसी प्रकार 25 नवंबर को कार्तिक नगर देवास निवासी ने थाना औद्योगिक क्षेत्र आकर अपनी पत्नी उम्र 22 वर्ष के बिना बताए घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में मामला पंजीबद्ध किया गया, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा गुमशुदा युवती एवं महिला की शीघ्र दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी, भौतिक एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। मुखबिर की सूचना पर 3 दिसंबर को युवती व महिला को सकुशल खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार, निर्मला पाल, आरक्षक नरेंद्र, मनीषा एवं मोनिका की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *