अंकुरण क्षमता कम होने से बीज के लॉट्स पर लगाया प्रतिबंध

Posted by

Share

shajapur news

शाजापुर। किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी केएस यादव ने गेहूं एवं सरसो में सामान्य अंकुरण क्षमता 85 प्रतिशत से कम होने के कारण अमानक स्तर के पाए गए बीजों के लॉटो की मात्रा को जिले में तथा जिले से बाहर क्रय, विक्रय, भंडारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं में नार्मल अंकुरण क्षमता 85 प्रतिशत से कम होने से कंपनी प्रदायक संस्था राठी एग्रो एण्ड बायोटेक इन्दौर तथा विक्रेता राज एग्रो साल्यूशन गुलाना, कंपनी प्रदायक संस्था संगम सीड्स एण्ड एग्री प्रो. खरगोन तथा विक्रेता मोहित कृषि सेवा केन्द्र गुलाना, कंपनी प्रदायक संस्था बाम्बे सुपर हायब्रिड सीड्स लि. राजकोट (गुजरात) तथा विक्रेता मां. भगवती ट्रेडर्स सलसलाई, कंपनी प्रदायक संस्था सिल्वर सीड्स एवं बायोटेक नानाखेड़ उज्जैन तथा विक्रेता संकल्प रिटेल स्टोर शुजालपुर एवं कंपनी प्रदायक संस्था राही एग्रोक एण्ड बायोटक देवास नाका इंदौर तथा विक्रेता सुनिल एग्रो सेल्स नई सड़क शाजापुर के बीजों के लॉटो की मात्रा को जिले में तथा जिले से बाहर क्रय, विक्रय, भंडारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है।

इसी प्रकार सरसों में नार्मल अंकुरण क्षमता 85 प्रतिशत से कम होने से कंपनी प्रदायक संस्था बाम्बे सुपर हायब्रिड सीड्स लि. रणचोर गुजरात तथा विक्रेता तिवारी एग्रो सेल्स नई सड़क शाजापुर, कंपनी प्रदायक संस्था प्रेम बीज कम्पनी इन्द्रा मार्केट दिल्ली तथा विक्रेता शिवहरे ब्रदर्स धौबी चौराहा शाजापुर, कंपनी प्रदायक संस्था काला सोना सीड्स कम्पनी मुरैना तथा विक्रेता श्रीराम कृषि सेवा केन्द्र सलसलाई एवं कंपनी प्रदायक संस्था जयनित सीड्स प्रा.लि. गांधी नगर गुजरात तथा न्यू बालाजी ट्रेडर्स गुलाना के बीजों के लॉटो की मात्रा को जिले में तथा जिले से बाहर क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *