– अस्पताल का बकाया पेमेंट अदा कर दिलाया परिजनों को शव
कन्नौद (आशिक माचिया)। विजयादशमी पर्व पर नगर के मेला ग्राउंड पर रावण का पुतला तेज हवा से गिर गया था। पुतले के गिरने से वार्ड क्रमांक 11 निवासी कलाकार 45 वर्षीय मुबारिक पठान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी इंदौर में इलाज के दौरान गुरुवार सुबह मृत्यु हो गई। समाजसेवी फारूख केलेवाले ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए मृतक मुबारिक के परिजनों को आर्थिक सहायता की।
जानकारी के अनुसार मुबारिक पठान रावण का पुतला गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने इलाज के लिए इंदौर रैफर कर दिया था। घायल के परिजनों ने उन्हें गोकुलदास अस्पताल इंदौर में उपचार के लिए भर्ती कराया था। मुबारिक का उपचार के दौरान गुरुवार की अल सुबह निधन हो गया। इसकी सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी थी, जिसमें मृतक के एक परिजन द्वारा अस्पताल प्रबंधन द्वारा 5800 रुपये बाकी होने के कारण मरीज के परिजनों को उसका शव नहीं देना बताया जा रहा था। इसकी जानकारी लगते ही नगर के युवा पार्षद एवं क्षेत्र के जागरूक समाजसेवी फारुख केलेवाले ने तुरंत मृतक के अकाउंट में 5800 की राशि ट्रांसफर कर उनकी मदद की। इसके बाद परिजनों को मृतक मुबारिक का शव मिल सका। पीएम के बाद शव परिजनों द्वारा शाम को सतवास लाया गया, जहां सुपुर्द ए खाक किया गया। मृतक के परिजन मजीद कुरैशी ने बताया कि गोकुलदास अस्पताल से शव दिलवाने से लेकर सतवास तक शव पहुंचाने में फारुखभाई केलेवाले तथा राजू तिवारी (कन्नौद वाले) इंदौर ने हमारी भरपूर मदद की।
Leave a Reply