Shajapur news जिले की मंडियों में 6069 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई

Posted by

Share

soyabean

शाजापुर। जिले की कृषि उपज मंडी समितियों में सोमवार को कुल 6069 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई।

कृषि उपज मंडी समिति शाजापुर सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुजालपुर मंडी में कुल आवक 2136 क्विंटल दर्ज की गई, जिसका न्यूनतम भाव 2800 रुपए, उच्चतम 4461 रुपए तथा मॉडल भाव 4240 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

इसी तरह शाजापुर मंडी में सोयाबीन की कुल आवक 3504 क्विंटल हुई, जिसका न्यूनतम भाव 3011 रुपए, उच्चतम 4600 रुपए तथा मॉडल भाव 4400 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

मक्सी मंडी में कुल आवक 198 क्विंटल, न्यूनतम भाव 3100, उच्चतम 4250 तथा मॉडल भाव 4100 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

बेरछा मंडी में कुल आवक 48 क्विंटल, न्यूनतम भाव 4150 रुपए, उच्चतम भाव 4150 रुपए तथा मॉडल भाव 4150 प्रति क्विंटल रहा।

बड़ोदिया मंडी में कुल आवक 183 क्विंटल, न्यूनतम भाव 2690 रुपए, उच्चतम भाव 4141 रुपए तथा मॉडल भाव 4050 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *