सभी शासकीय-अशासकीय स्कूलों में 16 दिसंबर से होगा अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन

Posted by

Share

School Education Department

– स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

सीहोर। सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इस वर्ष 16 दिसंबर से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

यह अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन कक्षा 3 से 8 की सभी शासकीय शालाओं, अशासकीय शालाओं के साथ मदरसों में भी होगा। अद्धवार्षिक मूल्यांकन 16 से 21 दिसंबर की अवधि में किया जाएगा। अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 30 नवंबर तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के अनुसार किया जायेगा। मूल्यांकन के लिये प्रश्न पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र तैयार कर रहा है।

कक्षा 5 और 8 के विषयवार प्राप्त अंकों की प्रविष्टि परीक्षा पोर्टल पर की जाएगी। अधिभार की गणना शाला द्वारा नहीं की जाएगी। यह गणना सॉफ्टवेयर में स्वत: ही हो जाएगी। इस संबंध में विस्तृत निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। कक्षा 5 और 8 के बच्चों की पंजीकरण की व्यवस्था ऑनलाइन पोर्टल rskmp.in पर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *