गंगानगर में लेनदेन को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने वाले चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

Posted by

Share

Dewas crime news

देवास। गंगानगर में लेनदेन की बात को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना रविवार शाम की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को फरियादी के घर से ही गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार रविवार एक दिसंबर को थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र को सूचना मिली कि अनुराधा पति राजेंद्र प्रसाद मिश्रा निवासी गंगानगर के घर के सामने कुछ बदमाश गाली-गलौचकर घर में घुस गए हैं। तत्काल थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र फोर्स के साथ रवाना हुए एवं घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने आरोपियों को फरियादिया के घर से गिरफ्तार किया। फरियादिया ने बताया कि उनके परिचित विपिन द्विवेदी का उनके पति को फोन आया। लेनदेन के विवाद में विपिन ने अपने तीन साथियों शुभम जोशी, रत्नेश प्रताप सिंह और ऋतुराज द्विवेदी के साथ फरियादी के घर के बाहर आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। शाम लगभग 6:45 बजे चारों बदमाश दरवाजे को लात मारकर घर के अंदर घुस आए। फरियादी ने अपने पति को एक कमरे में बंद कर दिया और विपिन को अपना मंगलसूत्र दे दिया, ताकि विवाद शांत हो। इसके बाद चारों आरोपी घर से निकलने लगे, लेकिन तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और चारों को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में धारा 296, 308(2), 331(6), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी-

विपिन पिता राजराखन द्विवेदी 29 वर्ष निवासी मऊगंज जिला रीवा, ऋतुराज पिता शिवानंद द्विवेदी 24 वर्ष निवासी ग्राम दड़वा जिला रीवा, रत्नेश प्रताप सिंह पिता धनवीर सिंह 24 वर्ष निवासी गढ़वाकला जिला सतना एवं शुभम पिता सुदेश जोशी 30 वर्ष निवासी कर्मचारी कॉलोनी देवास को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय कार्य-

थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, सउनि परवेज खान, प्रआर शैलेंद्र राणा, पूनम चारेल, आर केतन सिंह, तेज सिंह, अजय एवं विनायक की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *