साड़ी चोरी करने वाले फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान किया बरामद

Posted by

Share

Dewas crime news

देवास। शुक्रवार को शिप्रा में साड़ी की दुकान से चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुकानदार व आसपास के लोगों ने साड़ी चुराने वाले दो आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया था। पुलिस ने आज अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार नेहा कुशवाह निवासी बरलई रोड क्षिप्रा ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान पर दो महिला-पुरुष साड़ी और सूट देखने के बहाने आए। बाद में चार अन्य लोग भी दुकान में आए और अलग-अलग कपड़े दिखाने की मांग करने लगे। ये लोग फरियादी को बातों में उलझाकर दुकान का सामान चोरी कर अपने कपड़ों में छुपाने लगे। नेहा ने शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उनकी सहायक प्रियंका ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि अन्य चार आरोपी भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की गई 5 साड़ियां, जिनकी कुल कीमत 3700 है जब्त की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गणेश चारण निवासी इंदौर एवं हेमबाई चारण पति गणेश चारण निवासी इंदौर के रूप में हुई। आरोपियों के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में धारा 303(2) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा आरोपी गणेश चारण को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करने पर उससे घटना में शामिल साथियों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें गिरफ्तार कर चोरी गया माल जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-
गुड्डीबाई पति प्रकाश 48 वर्ष निवासी अर्निया जिला इंदौर, ज्योति पति करण 35 वर्ष निवासी सदर, प्रकाश पिता दशरथ 49 वर्ष निवासी सदर एवं सुभाष पिता मांगीलाल सोलंकी 60 वर्ष निवासी पिलकेश्वर जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया है।

सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, प्रआर शंभू सिंह, आर मुकेश सोनेर, नरेंद्र, महिला आरक्षक मोनिका एवं रेखा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *