– जिले में 495 ग्राम पंचायतों एवं 13 नगर परिषदों में 60 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाएंगे
देवास। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 7 अक्टूबर को महा अभियान चलाया जाएगा। महा अभियान में 60 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिले में 495 ग्राम पंचायतों एवं 13 नगर परिषदों में सुबह 8 बजे से देर रात तक शिविर लगाए जाएंगे। जिला पंचायत के सीईओ प्रकाशसिंह चौहान ने बताया कि अभियान के संबंध में सभी अनुभागों में तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। सभी विकासखंडों को लक्ष्य दे दिया गया है। जिले में 31 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। शिविरों में एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ, नगर परिषद सीएमओ, बीएमओ, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, नगर परिषद के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
Leave a Reply