- कृषि संबंधी योजनाओं व नवीन तकनीकी के बारे में की चर्चा
देवास। देवास के पूर्व कलेक्टर व मप्र के पीएस उमाकांत उमराव से वल्लभ भवन भोपाल में मप्र शासन के राज्य पुरस्कार से सम्मानित युवा कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने कृषि से संबंधी योजनाओं व तकनीकों के संबंध में मुलाकात की। उन्हें देवास में आमंत्रित भी किया।
इस अवसर पर पीएस उमराव ने कहा, कि किसानों को नरवाई जलाने से बचना चाहिए। यह न केवल पर्यावरण के लिए घातक है, बल्कि मिट्टी के उपजाऊपन को भी नुकसान पहुंचाती है। किसानों को चाहिए कि शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर खेती को लाभ का धंधा बनाएं। अधिक से अधिक किसान जैविक खेती के लिए प्रयास करें।
युवा कृषक श्री राजपूत ने बताया, कि जैविक खेती के महत्व को देखते हुए देवास जिले के किसान इस ओर अग्रसर हो रहे हैं। जैविक खेती के साथ मॉडल खेती के लिए किसानों को जागरूक कर रहे हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए खेत की मेढ़ पर हमने विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए हैं।
इस अवसर पर मौजूद कृषि अभियांत्रिक जिला अधिकारी योगराज सावरकर ने बताया कि नरवाई नहीं जलाने के लिए किसानों को प्रेरित कर रहे हैं। इसका असर देखने को मिल रहा है। किसान भी जागरूक हो रहे हैं।
Leave a Reply