सेवानिवृत्ति पर गरिमामयी कार्यक्रम में किया उच्च श्रेणी शिक्षक शुक्ल का सम्मान

Posted by

Share

dewas education news

देेवास। स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उमावि क्रमांक 1 के उच्च श्रेणी शिक्षक कैलाश नारायण शुक्ल की सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित कर भावपूर्ण अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सेवानिवृत्ति हुए शिक्षक श्री शुक्ल का स्वागत पुष्पमालाओं से संस्था की प्राचार्य पम्मी नाथ, केके मिश्रा, राधेश्याम सोलंकी, जितेंद्र चौधरी, अनुज जायसवाल, मिर्जा मुशाईद बैग, मनोहर पटेल, हबीब शेख, राजेंद्र दुबे, राजेंद्र शर्मा आदि स्टॉफ सदस्यों द्वारा किया गया।

प्राचार्य पम्मी नाथ ने अपने उद्बोधन में कहा, कि श्री शुक्ल द्वारा समस्त शासकीय कार्यों एवं उत्तरदायित्व का निर्वाह सहजता एवं जिम्मेदारी से किया गया है। अपने शासकीय सेवा के कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूर्ण कर वे आज शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके आगामी जीवन के लिए संस्था परिवार उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करता है।

अनुज जायसवाल ने श्री शुक्ल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं बताया, कि सन 1981 में सहायक शिक्षक पद से शासकीय माध्यमिक विद्यालय दत्तोतर से अपनी सेवाएं प्रारंभ की। उन्होंने 1987 से शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैरागढ़ में 2013 तक कार्य किया। उत्कृष्ट विद्यालय सोनकच्छ में 2013 से 2018 तक सेवाएं दीं। 2018 से श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में सेवाएं देते हुए 30 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए। संस्कृत विषय के शिक्षक होकर आपने अपने विषय में छात्रों को उत्कृष्ट ज्ञान प्रदान किया एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव अग्रणीय रहे। विद्यालय की समस्त गतिविधियों में छात्रों के हित में सदैव कार्य किया। शासकीय सेवाओं के कुशल निर्वहन, मधुर व्यवहार व्यक्तिव की खूबी रही है।

इस अवसर पर श्री शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस विद्यालय और यहां के स्टाफ की स्मृति सदैव उनके मानस पटल पर अंकित रहेंगी। संस्था को जब भी उनके सहयोग की आवश्यकता होगी वे उसके लिए सदैव तत्परता से उपलब्ध रहेंगे। संस्था के स्टाफ ने जो स्नेह उन्हें दिया है उससे वे भाव विभोर हैं। विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा शुक्ल का शाल श्रीफल,अभिनदंन पत्र द्वारा सम्मान किया गया। श्री शुक्ल का परिचय एवं अभिनंदन पत्र का वाचन अनुज जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन लोकेश सांवलिया ने किया। आभार मिर्जा मुशाहिद बैग ने माना।

lic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *