– ऑपरेशन प्रहार” के तहत देवास पुलिस की कार्रवाई
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारम्भ किया गया है। इसके अन्तर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी सतवास को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सिकलीकर मोहल्ले में अवैध रूप से महुआ की शराब बनाई एवं बेची जा रही है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक के निर्देशन में थाना सतवास, खातेगांव एवं कन्नौद के बल की विशेष टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर कुल 37 लीटर शराब कीमत 3700 रुपए जब्त की गई एवं लगभग 2 क्विंटल महुआ लहान नष्ट किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना सतवास में धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
रुस्तम पिता हुकुमसिंह सिकलीकर निवासी वार्ड क्रमांक 8 सतवास, जयसिंह पिता रूपसिंह भाटिया निवासी वार्ड 8 सतवास व ईश्वरसिंह पिता छोटूसिंह बग्गा निवासी वार्ड 8 सतवास।
उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत 1 नवम्बर से आज तक 1,90,375 रुपए की कुल 778 लीटर अवैध शराब एवं 6 लाख रुपए कीमत 2 चार पहिया वाहन जब्त किए गए।
पुलिस कप्तान ने उक्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।
Leave a Reply