– गोवंश को क्रूरतापूर्वक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बांधकर इंदौर की ओर ले जा रहे थे
देवास। गोवंश की तस्करी करते हुए 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार गोवंश की तस्करी और उससे जुड़े अपराधों पर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
बुधवार 27 नवंबर को पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र को सूचना मिली, कि इंदौर-भोपाल बायपास रोड पर एक लाल रंग का बिना नंबर वाला ट्रैक्टर गोवंश को लेकर जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आर्टिकल 19 ढाबे के पास उक्त ट्रैक्टर को रोका। ट्रॉली की जांच करने पर चारों ओर प्लास्टिक की तिरपाल से ढकी हुई ट्रॉली में 6 बैल क्रूरतापूर्वक बंधे हुए पाए गए। ट्रॉली में गोवंश के खाने-पीने का कोई प्रबंध नहीं था।
पुलिस ने आरोपी हेमराज पिता जोगडिया उम्र 25 वर्ष निवासी बरखेड़ा तहसील भमोरी जिला गुना व सलमान पिता ज्ञानसिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बरखेड़ा तहसील भमोरी जिला गुना को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास गोवंश परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। आरोपियों के विरुद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा।
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, प्रआर विष्णु दांगी, आर पिंटू देथलिया और जगदीश के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
Leave a Reply