- नवंबर माह में अब तक 36 अवैध कनेक्शन की जांच कर 4 लाख रुपए से अधिक की पैनल्टी वसूली
देवास। अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर सिंचाई करने वालों के यहां बिजली कंपनी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान पैनल्टी वसूल की है। विद्युत कंपनी की अलग-अलग टीम पूरे जिले में भ्रमण कर अवैध कनेक्शनों की जांच कर रही है। जहां अवैध कनेक्शन है, वहां पर पैनल बिलिंग की जा रही है। बिजली कंपनी ने इसी माह अवैध कनेक्शनों के मामले में लाखों की पैनल्टी वसूल की है।
विद्युत कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष कृषकों को रबी सीजन में अस्थायी विद्युत कनेक्शन जारी किए जाते हैं। किसानों की सुविधा के लिए मौके पर ही रसीद भी जाती है। इधर अवैध रूप से बिजली जोड़कर सिंचाई करने वाले किसानों के खिलाफ पैनल्टी भी वसूली जा रही है। नवंबर माह में ऐसे 36 अवैध कनेक्शनों की जांच कर लगभग 4 लाख 46 हजार रुपए की पैनल बिलिंग विद्युत कंपनी ने की।
कार्यपालन यंत्री ग्रामीण अनस सिद्दीकी ने बताया कि कई उपभोक्ताओं द्वारा बिना वैध कनेक्शन लिए अवैध रूप से सिंचाई कनेक्शन जोड़ लिए थे। ऐसे कनेक्शनों की जांच की जा रही है। वर्तमान में सिंगावदा, विजयागंज मंडी, बरोठा में अलग-अलग टीम बनाकर सघन जांच की जा रही है। इस वर्ष रबी सीजन में 1 हजार 183 अस्थायी कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं, जिसका राजस्व 114 लाख रुपए है। आगामी दिनों में सघन जांच करते हुए अवैध सिंचाई कनेक्शनों की धरपकड़ कर पैनल बिलिंग के साथ अस्थायी कनेक्शन जारी किए जाएंगे। उन्होंने कृषकों से निवेदन किया है, कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपयोग करें और पैनल बिलिंग से बचे।
Leave a Reply