हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

Posted by

Share

dewas nwes

  • विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर से आइल चोरी होने पर एफआईआर दर्ज कराए, टूटे हुए खंबे और तारों को ठीक करें- विधायक श्री चौधरी
  • सीएमएचओ रेफरल के लिए एसओपी बनाएं, हर किसी मरीज को रेफर नहीं करें- कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता

देवास। हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विधायक हाटपीपल्‍या मनोज चौधरी और कलेक्टर ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।

बैठक में विद्युत विभाग में हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी। हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में विभाग द्वारा एसएसटीडी और आरडीएसएस अंतर्गत किए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में 198 ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 111 ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। दिसंबर तक सभी जगह पर ट्रांसफॉर्मर लग जाएंगे। जहां ट्रांसफार्मर से आइल चोरी होने की संभावना रहती वहां पेट्रोलिंग की जा रही है।

विधायक श्री चौधरी ने कहा कि ट्रांसफार्मर लगाने का काम व्यवस्थित हो इसका विशेष ध्यान रखें। कार्य धीमी गति से होने पर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ट्रांसफार्मर लगाने या काम शीघ्र किया जाए। ट्रांसफार्मर से आइल चोरी होने पर एफआईआर दर्ज कराए। विधायक श्री चौधरी ने कहा कि मल्‍टीपल फीटर लगाए जिससे कि एक जगह लाइट बंद होने पर दूसरी जगह पर कोई असर नहीं हो। तार जगह-जगह से टूट रहे हैं, टूटे हुए खंबे और तारों को ठीक करें। विद्युत विभाग शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें।

पीएचई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन अंतर्गत 108 योजनाएं स्‍वीकृत हैं। 108 नल जल योजनाओं में से 50 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है, 18 योजनाओं में काम चल रहा है और 32 योजनाएं हैंडओवर हो गई है। कलेक्टर श्री गुप्ता निर्देश दिए कि नल जल योजना कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर पंचायत को हैंड ओवर करें। नल जल योजना का संचालन स्‍व सहायता समूह के माध्यम से करें और जलकर भी वसूल करें।

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने हाटपीपल्‍या विधानसभा अंतर्गत सिंहस्‍थ 2028 के लिए प्रस्‍तावित कार्य योजना की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि क्षिप्रा नदी पर 26 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से 7 बैराजों का निर्माण किया जाना है। क्षिप्रा नदी पर स्नान सुविधा के लिए 32 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से घाटों का निर्माण किया जाना है। हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा कर प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में हाटपीपल्‍या माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जल निगम की समीक्षा कर अधिकारियों को हाटपीपल्‍या नगर परिषद में पानी की व्यवस्था के लिए पाइपलाइन शीघ्र डालने के निर्देश दिए। विधायक श्री चौधरी ने कहा कि हाटपीपल्‍या में कार्य धीमी गति से चल रहा है। हाटपीपल्‍या में नर्मदा पाइप लाइन का कार्य नहीं होने से वहां रोड नहीं बना पा रहे हैं।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने एमपीयूडीसी के अधिकारियों निर्देश दिए कि हर टीएल बैठक में कार्य की प्रगति की जानकारी दें। पाइपलाइन डालने के लिए अलग टीम, टंकी बनाने के लिए अलग टीम और रोड रिपेयरिंग के लिए अलग टीम बनाएं। बैठक में बताया गया कि हाटपीपल्‍या विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा का जल मार्च 2025 तक पहुंच जाएगा।

पीएमजीएसवाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में दो ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जो शीघ्र पूर्ण हो जाएगे। विधायक श्री चौधरी ने समीक्षा के दौरान पीएमजीएसवाय विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए विधानसभा क्षेत्र में बारिश में खराब हुई सड़कों को शीघ्र रिपेयर करें। कुछ गांवों में सड़के बारिश में बहुत ज्‍यादा खराब हो गई है, उन सड़कों को शीघ्र सुधारे। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा कर विभाग अंतर्गत बनाए जा रहे रोड का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए की क्षिप्रा में 600 मीटर का रोड बहुत खराब है जिसे शीघ्र ठीक किया जाए। पीयूआईयू विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र में चार कार्य स्वीकृत है, जिसमें तीन कार्य प्रगतिरत है और एक कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। जिस पर प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने और जो कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है उसे शीघ्र शुरू करने दे निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में ईई आरईएस को निर्देश दिये कि विधानसभा क्षेत्र में बनाये जा रहे स्टाप डेम और विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य शीघ्र पूर्ण करें। स्वास्थ्य विभाग की निर्माणधीन स्वास्थ्य संरचना की जानकारी और कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि सिविल हॉस्पिटल हाटपीपल्‍या में दो डॉक्टर और तीन नर्स ही है, जिस पर वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए गये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि रेफरल के लिए एसओपी बनाएं किसे रेफरल करना है किसे नहीं। हर किसी मरीज को रेफर नहीं करें। सीएमएचओ को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी का निरीक्षण करें।

बैठक में बताया गया है कि विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को सहायता समूह के माध्यम से सक्षम बनाया जा रहा है। हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में कोई भी स्व सहायता समूह एनपीए नहीं है। विधानसभा क्षेत्र में 288 युवाओं को स्‍व रोजगार का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 148 युवाओं ने स्वरोजगार स्थापित किया और रोजगार मेलों के माध्‍यम से 212 युवा को कंपनियों में चयनित हुए। नल जल योजना में स्‍व सहायता समूह के माध्यम से जलकर वसूली का कार्य किया जा रहा है। स्‍व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र में 32 राशन दुकानों का संचालन भी किया जा रहा है।

बैठक सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम बागली आनंद मालवीय सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *