नव निर्मित खेड़ापति मंदिर में हुआ रमक-झमक अभिषेक

Posted by

Share

dharm adhyatm

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। खेड़ापति हनुमान मंदिर में मंगलवार को मंत्रोच्चार के साथ रमक झमक अभिषेक संपन्न हुआ। पं. सुरेशचंद्र उपाध्याय व अंतिम उपाध्याय ने अभिषेक संपन्न करवाया।

बेहरी के श्रद्धालु माखनसिंह दांगी, धर्मेंद्र दांगी, कुलदीप दांगी के परिवार ने इस अभिषेक का लाभ लिया। माखनसिंह दांगी ने बताया कि क्षेत्र की खुशहाली के लिए अभिषेक की प्रेरणा संत द्वारा दी गई थी, जिसे पूर्ण किया। गौरतलब है कि खेड़ापति हनुमान मंदिर बेहरी की आरंभिक बसावट के समय से बेहरी की पश्चिम दिशा में स्थित है। इस मंदिर के विषय में कहा जाता है कि सन 1950 में अकाल की संभावना पूरे क्षेत्र में थी, उस वर्ष पानी नहीं गिरा तभी यहां के श्रद्धालुओं ने प्रतिमा स्थापित कर मनोकामना की थी। बेहरी में तभी से कोई आपदा विपदा नहीं आई।

मंदिर के पुजारी पं. उपाध्याय ने बताया कि उनके परिवार के लोग यहां पर पूजा अर्चना करते आए हैं। कई बार चमत्कार देख चुके हैं और एक करोड़ की लागत से अब खेड़ापति मंदिर भव्य रूप लेने जा रहा है। अभिषेक के दौरान गांव के वरिष्ठ श्रद्धालु विक्रमसिंह दांगी, कंचनसिंह दांगी, पूरणसिंह दांगी, बलराम दांगी, सरपंच हुकमसिंह बछानिया, उप सरपंच लखन दांगी, महेंद्र दांगी, भोजराज दांगी, शिवनारायण वर्मा, पृथ्वीराज दांगी, भागीरथ पटेल, गंगाराम बागवान आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *