देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कन्नौद आकाश भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी बागली सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना बागली की चौकी चापड़ा के चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे निर्माण कार्य कर रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की मशीनों में उपयोग होने वाले स्टोर किए गए डीजल की चोरी की जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना बागली में धारा 303 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान डीजल चोरी करने वाले आरोपी राजेंद्र पिता प्रभुलाल बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी भूसठ थाना हाटपीपल्या को गिरफ्तार कर चोरी गया डीजल बरामद किया गया।
सराहनीय कार्य- इस कार्य में थाना प्रभारी हिना डाबर, चौकी प्रभारी चापड़ा उपेंद्र नाहर, प्रआर सचिन, आर राहुल एवं सैनिक महेंद्र राणा की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply