- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में पुष्पांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन
देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्रीकृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक, प्राचार्य डॉ. एसपीएस राणा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रतनसिंह अनारे थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के जमुई में आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों तथा स्टाफ ने देखा एवं सुना। श्री पारीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश उत्तरोत्तर विकास कर रहा है। भगवान बिरसा मुंडा ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। प्राचार्य डॉ. राणा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा महान स्वतंत्रता सेनानी हैं तथा उन्होंने आदिवासियों के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष किया। मैं उनकी 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
कार्यक्रम में डॉ. दीप्ति धवले, डॉ. रश्मि ठाकुर, विवेक अवस्थी, डॉ. सीमा सोनी, डॉ. जरीना लोहावाला, डॉ. लता धूपकारिया, डॉ. आरती बाजपेयी, राकेश कोटिया, डॉ. नुसरत सुल्ताना, डॉ. संजयसिंह बरोनिया, डॉ. आराधना डिकुना, डॉ. प्रीति मालवीया, डॉ. शशि सोलंकी, डॉ. ललिता गौरे, डॉ. श्यामसुंदर चौधरी, डॉ. कैलाश यादव, दीपक अटारिया, राधेश्याम चौधरी, जितेंद्र यादव, फूल सिंह एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. संजय गाड़गे एवं जितेंद्रसिंह राजपूत ने किया।
Leave a Reply