इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के निर्देशानुसार रतलाम जिले में किसानों की हरसंभव मदद की जा रही है।
अधीक्षण यंत्री बीडी फ्रैंकलिन ने बताया कि रतलाम ग्रामीण बिजली संभाग में ही सात दिन में 206 ट्रांसफार्मर बदले गए हैं। इसमें 25 केवीए के 96, 63 केवीए के 42, 100 केवीए के 66 और 200 केवीए के 4 वितरण ट्रांसफार्मर शामिल हैं। लोकल रिपेयरिंग यूनिट में भी ट्रांसफार्मरों की मरम्मत अत्यंत गुणवत्ता एवं समय पालन के साथ ही का रही है, ताकि रबी सीजन में किसानों को सुधरा हुआ ट्रांसफार्मर समय पर मिले। ग्रामीण संभाग के तहत ही नायन में 33/11 केवी के नए आरडीएसएस ग्रिड से बिजली प्रदाय प्रारंभ किया गया है, जिस बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
आरडीएसएस के तहत 100 केवीए क्षमता के 63 नए ट्रांसफार्मर भी स्थापित किए गए है, जिससे ग्रामीण एवं किसानों को राहत मिली है। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि कार्यपालन यंत्री रतलाम ग्रामीण शैलेंद्र गुप्ता दैनिक रूप से प्रत्येक वितरण केंद्र के तहत बिजली आपूर्ति एवं ट्रांसफार्मर की उपलब्धता की समीक्षा कर रहे हैं।
Leave a Reply