मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म दिवस एक दिवसीय शिक्षा सम्मेलन के रूप में मनाया

Posted by

Share

dewas news

देवास। विगत 17 वर्षों से देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन एवं मौलाना आजाद जन्मदिवस समिति द्वारा देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती एक दिवसीय शिक्षा सम्मेलन के रूप में आयोजित की जाती है। आयोजन इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में किया गया।

मौलाना आजाद जन्मदिवस समिति के संयोजक सैयद मकसूद अली ने बताया कि कार्यक्रम में बेंगलुरु से मुख्य मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर आमीन ए मुदस्सर थे। मुख्य अतिथि के रूप में आरिफ मसूद विधायक भोपाल तथा पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जनसिंह वर्मा थे। अध्यक्षता मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड (कैबिनेट मंत्री का दर्जा) के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में प्रो. हलीम खान (पूर्व अध्यक्ष मदरसा बोर्ड), मुकेश हजेला मैनेजिंग डायरेक्टर एनआईसीटी, मनोज राजानी अध्यक्ष कांग्रेस एवं राजेश खत्री अध्यक्ष, दिनेश मिश्रा सचिव आशा की शिक्षण संचालक संघ देवास उपस्थित थे।

dewas news

कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत और संस्कृत में गीत संपूर्ण विश्व रत्नम से की गई। अतिथियों का स्वागत समिति के मार्गदर्शक अंसार अहमद हाथीवाले, संयोजक सैयद मकसूद अली, शब्बीर अहमद, मिर्जा मुशाईद बैग, जमील शेख करीम बिल्डिंग, याकूब सर इंदौर, चंद्रपालसिंह सोलंकी, डॉ. हन्नान फारुकी, जुबेर लाला जिला अध्यक्ष वक्फ कमेटी देवास, परवेज विनर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, शकील कादरी, पार्षद बाली घोसी, जाकिरुल्लाह शेख, पार्षद मुस्तफा हाथीवाले, वारिस अली, जफर मुल्तानी, डॉ. इजहार अली, सैयद सदाकत अली, मिर्जा मुश्बिर बैग आदि ने किया।

dewas news

मुख्य वक्ता अमीन ए मुदस्सर ने छात्र-छात्राओं को जीवन को उभारने और संवारने के लिए मार्गदर्शन देते हुए कहा कि कामयाबी पाने के लिए मेहनत और समय की जरूरत है। अगर हम सफलता पाने के लिए इसे अपने जीवन में आत्मसात कर लेंगे नि:संदेह हम कामयाबी के कदम छू लेंगे।

डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद ने अपनी पूरी जिंदगी शिक्षा के लिए समर्पित कर दी। हमें मौलाना आजाद के पद चिन्हों पर चलना चाहिए तथा तालीम को अहमियत देना चाहिए। हम प्रदेश में वक्फ से जितनी भी आय होगी, उसका 50 प्रतिशत बालिकाओं की शिक्षा पर खर्च करेंगे। पूर्व मंत्री वर्मा ने मौलाना आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौलाना ने देश को आजाद करने में अहम भूमिका निभाई। शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किए। मौलाना आजाद इन्हीं कार्यों से सदैव याद किए जाएंगे।

dewas news

इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने भारत की गंगा-जमुना तहजीब और एकता व भाईचारे की मिसाल दी और कहा कि छात्र-छात्राओं में जोश और जुनून का जज्बा होना चाहिए, जिससे वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके।

अतिथियों द्वारा खेल एवं शिक्षा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा में नीट और जेईई में चयनित छात्र छात्राओं के साथ कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं, समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले समाजसेवी को सम्मानित किया गया।

चित्रकार मरहूम अफजल स्मृति, स्व भगवान सिंह सोलंकी स्मृति, मरहूम अफजल मधुर स्मृति, चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मरहुमा डॉ खदीजा शेख स्मृति और चित्रकला के क्षेत्र में स्व आनन्द परमार स्मृति अवार्ड दिए गए। खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्मी मालवीय एवं शिक्षा समाज व रक्तदान के लिए जितेंद्र पटेल, नितिन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य हेतु हाजी सलीम शेख सेंधवा, इमामबक्ष सौदागर छिंदवाड़ा, हाजी अनीस मोहम्मद कुरेशी कनाडा, मेवाती वेलफेयर सोसाइटी इंदौर,जुबैद अंसारी सोनकच्छ, अनवर खान मेव कन्नौद, सरिता मालवीय देवास, मुफीद सर हाटपिपलिया, फहीम सिकंदर उज्जैन, अंजुम मंसूरी देवली, सैयद फैजान अली कानड, जीशान खान शाजापुर, अरमानउल्ला खान आगर मालवा, आफताब खान शाजापुर, संस्था रिलीफ फाऊंडेशन देवास, सैयद गुलरेज अली देवास तथा नीट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले व मेडिकल कालेज में प्रवेश हासिल करने वालो में अल्मान शेख एम्स दिल्ली, अल्तमस शेख विदिशा, मोहम्मद अदीब विदिशा, नाफिया अली रतलाम, मेह्निश अख्तर खंडवा, मुनीब अहमद शाहिन रतलाम,शायन सगीर अहमद खंडवा, अनस नगरिया भोपाल, ओवैस खान इंदौर, जबूर अनस मुल्तानी भोपाल, मंशा शेख इंदौर, हाशिम अंसारी भोपाल को मेडिकल कालेज में प्रवेश मिलने पर सम्मानित किया गया। खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर तोहिद शेख बास्केटबॉल, लीजा मंसूरी राइफल शूटर, आयाम सरदाना क्रिकेट, जुवेरिया इरफान अंतरराष्ट्रीय कराटे में सम्मानित किया।

dewas news

मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा चित्रकला प्रतियोगिता,और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें प्रदेश के 18 शहरों के लगभग 3350 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। इनमें प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, दूसरा पुरस्कार 3000 रुपये, तीसरा पुरस्कार 2000 रुपये एवं ट्रॉफी प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत किया गया।

कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 9 छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया तथा कक्षा 12वीं में 90ः से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को 5000 का नगद पुरस्कार भी दिया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से रामेश्वर पटेल, सन्तोष मोदी, हाजी सलीम शेख, मुजीब शेख, अबरार सर, दुर्गेश यादव, डॉ जावेद खान, मो. मुजीब शाह, जावेद पठान, उस्मान शेख, फारूक पठान, मेहबूब सर, शाहनवाज अली, निसार खान, मोखिर अली, इरफाना मैडम, रफत मैडम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शकील पठान ने किया एवं आभार सैयद मकसूद अली ने माना।

lic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *