– 30 हजार रुपए कीमत की 76 लीटर अवैध शराब जब्त
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु संपूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत अवैध शराब के धंधे में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में सांयकालीन भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी बरोठा को मुखबिर द्वारा डबलचौकी स्थित चौधरी ढाबा पर अवैध शराब के संबध में सूचना हुई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा प्रदीप राय के नेतृत्व में “ऑपरेशन प्रहार” के तहत विशेष टीम गठित की थी। आरोपी को पकड़कर कुल 76 लीटर, 30 हजार 310 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई।
उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज तक कुल 237 लीटर शराब 85000 रुपए की जब्त की गई है। पुलिस कप्तान द्वारा उक्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।
Leave a Reply