बागली (हीरालाल गोस्वामी)। राज्य शासन की पहल पर कलेक्टर के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेलम बघेल के मार्गदर्शन में देवउठनी ग्यारस पर बाल विवाह ना हो इसके लिए कार्यशाला का आयोजन परियोजना बागली में किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में बाल विवाह रोकथाम हेतु आयोजित कार्यशाला में ब्लॉक में बाल विवाह रोकने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालिका अधिकारी राजू मेड़ा, परियोजना अधिकारी पीहू कुरील, गौरव निरंकारी, जनपद उपाध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर, महिला बाल विकास प्रभारी परियोजना अधिकारी अनीता तिवारी, ऊषा पंड्या, पर्यवेक्षक अनामिका राजपूत, कौशल्या मालवी, शीलमणि पाल, ललिता जाट, सीमा कोचनवार, यशोदा मालवीय, अनीता मालवीय, माया मोरया, सरिता साहू, विभा थमथले एवं विभिन्न सहयोगी विभागों के अधिकारियों के साथ सेवा प्रदाता, धार्मिक गुरु, धर्मशाला प्रबंधक, मैरिज गार्डन प्रबंधक एवं प्रिंटिंग प्रेस, बैंड वालों की उपस्थिति में बाल विवाह की रोकथाम हेतु किए जाने वाले प्रयासों पर समझाइए दी गई।
विशेष अवसरों पर जैसे अक्षय तृतीया, देवउठनी ग्यारस आदि में ग्रामीण अंचलों में बाल विवाह होने की संभावना अधिक रहती है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कार्यशाला में बाल विवाह के कारण होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी सभी को दी गई। बाल विवाह करवाने वाले सेवा प्रदाताओं के विरुद्ध होने वाले कानूनी कार्रवाई की जानकारी कार्यशाला में दी गई।
Leave a Reply