अनुशासन ही जीवन की सफलता का मुख्य आधार- विधायक मुरली भंवरा

Posted by

Share

dewas news

  • एकीकृत शासकीय मावि कामठखेड़ा में विद्यार्थियों को किया साइकिल का वितरण

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। दूरस्थ अचंल में स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय कामठखेड़ा में विद्यार्थियों को साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, कि हमें अनुशासन प्रिय जीवन शैली को आत्मसात कर नियमपूर्वक उसका पालन करना चाहिए, क्योंकि अनुशासन ही मानवीय जीवन की सफलता मुख्य आधार है। महापुरुषों का जीवन यही प्रेरणा देता है, कि हम हर कार्य समयबद्धता अनुसार करें ताकि हम वांछित सफलता प्राप्त कर सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षता पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष भावसिंह भूरिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच तेजसिंह ओसारी, संकुल प्राचार्य वासुदेव जोशी, हाईस्कूल प्रभारी प्राचार्य लोकेंद्र परिहार, जनशिक्षक योगेश तिवारी, पत्रकार हीरालाल गोस्वामी, लखन दांगी, मंडल उपाध्यक्ष अधिवक्ता गोंविद यादव, विजय पहलवान, शांतिलाल मालवीय, सेवानिवृत्त शिक्षक मूलचंद परमार उपस्थित थे।

dewas news

स्वागत भाषण संस्था प्रभारी परसराम पिंडोरिया ने देते हुए कहा कि प्रदेश शासन द्वारा संचालित समस्त शिक्षा नीतियों का क्रियान्वयन पारदर्शी, प्रामाणिक तरीके से किया जा रहा है। वर्तमान में विद्यालय में 318 छात्र/छात्राएं दर्ज हैं। साइकिल योजना के अंतर्गत विद्यालय में अध्यनरत 26 छात्र/छात्राओं को साइकिल योजना का लाभ वर्तमान सत्र में मिला है। बच्चों को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि संकुल प्राचार्य श्री जोशी ने कहा कि अक्षर आत्मा की सुंदरता का दर्पण होते हैं। अतः हमें प्रयास कर सुंदर लेखन का कार्य करना चाहिए व प्रतिदिन विद्यालय आना चाहिए, क्योंकि शिक्षा ही सबसे बड़ा आभूषण होती है।

इसके पूर्व संस्था प्रभारी परसराम पिंडोरिया, वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र टोंडर, ओमप्रकाश यादव ने पुष्पमाला पहनाकर विधायक भंवरा का अभिनंदन किया। आवासीय बालिका छात्रावास की संचालिका ललिता पाटीदार, सहायक संचालिका अनिता शुक्ला ने पुष्पगुच्छ भेंटकर विधायक की अगवानी की। स्कूली छात्राओं द्वारा पुष्पवर्षा व आर्कषक रंगोली बनाकर मंगल लोकगीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षक देवकरण चौहान, गुलाब वास्केल, मंजू वास्केल, रामकन्या पाचौरिया, महेश कुर्रा, प्रेमनारायण पाटीदार, राकेश बैरागी, मुकेश पाटीदार उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में कक्षा आठवीं की छात्रा पूनम पटेल ने सुमधुर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। शिक्षकों ने विद्यालय प्रांगण में अतिरिक्त कक्ष व नवीन बालक /बालिका शौचालय हेतु निवेदन पत्र सौंपा। कार्यक्रम का संचालन राजेश तंवर ने किया व आभार ओमप्रकाश यादव ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *