देवास। पिछले दिनों मोटरसाइकिल, माेबाइल और ब्रेसलेट चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार 25 मार्च 2024 को फरियादी अभिषेक पांचाल निवासी बावडिया ने शिकायत दर्ज कराई कि पटेल नगर बावड़िया स्थित जैन किराना स्टोर के सामने उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और हाथ का ब्रेसलेट चोरी कर लिया गया। घटना के समय फरियादी घर के बाहर सो रहा था, जब अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुख्य आरोपी मनीष राय निवासी सर्वोदय नगर देवास को पूर्व में गिरफ्तार कर मोबाइल और मोटर साइकिल बरामद की गई थी। आरोपी का भाई अनिष राय घटना के बाद से फरार था।
इस पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा संपत्ति अधिक से अधिक बरामद करने निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिससे अभियुक्त अनिष राय को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 3 हजार रुपए मूल्य का ब्रेसलेट बरामद किया गया।
सराहनीय कार्य- इस कार्रवाई में थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, प्रधान आरक्षक मोहनलाल, शैलेंद्र राणा, आरक्षक यशपाल, जगदीश, नरेंद्र और सायबर सेल के प्रधान आरक्षक शिवकुमार व प्रधान आरक्षक सचिन की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply