देवास। थाना कांटाफोड़ क्षेत्र में परिजन की डांट से नाराज होकर घर से दूर पहुंची 14 वर्षीय बालिका को डायल-100 एफआरवी ने उसके परिजनों से मिलाया।
थाना कांटाफोड़ क्षेत्र के भदावा गांव में बस स्टैंड के पास 14 साल की बालिका के मिलने की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 5 नवंबर को शाम 6:30 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक धन्नालाल चौरे व पायलेट वीरेंद्र काकोड़िया ने बालिका को अपने संरक्षण में लिया व पूछताछ की।
डायल-100 जवान बालिका को अपने साथ लेकर एफ़आरवी वाहन से उसके गांव पहुंचे। सत्यापन उपरांत बालिका को परिजन के सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका परिजन की डांट से नाराज होकर घर से निकल गई थी। डायल-112/100 जवानों द्वारा परिजन को बालिका से मित्रवत व्यवहार करने की हिदायत दी गई। बालिका को घर लाकर सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया।
Leave a Reply