– मकान का किरायेदार ही निकला मुख्य आरोपी
देवास। मिश्रीलाल नगर का एक परिवार दीपावली मनाने के लिए अपने गांव गया था। इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर कूलर सहित अन्य सामान चुरा लिया। मामले में पुलिस ने चोरों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके पास से चोरी किया हुआ माल भी बरामद कर लिया है।
गुुरुवार को मिश्रीलाल नगर निवासी फरियादी अजय पिता बीरभान पटेल ने थाना सिविल लाइन आकर रिपोर्ट की कि वह 28 अक्टूबर को अपने परिवार सहित दीपावली मनाने अपने गांव गया था। जब वे 6 नवंबर को वापस आए तो उन्होंने पाया कि उनके कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर में रखा कूलर व प्लास्टिक के डिब्बों में अनाज जिसकी कुल कीमत करीब 12,000 रुपए थी, गायब थे। उन्होंने आसपास पूछताछ करने के बाद मकान मालिक को सूचित किया और रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन दीपकसिंह यादव के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। संदेह के आधार पर मकान के अन्य किरायेदार दीपक पिता रमेश पांचाल उम्र 27 वर्ष निवासी कार्तिक नगर देवास को पूछताछ के लिए लाया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त शाहरूख उर्फ भूरा पिता रईस खान निवासी बीराखेड़ी के साथ मिलकर 5 नवंबर की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी का माल जिसकी कुल कीमत लगभग 15 हजार रुपए है, बरामद कर जब्त किया। आरोपितों को गिरफ्तार कर अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सराहनीय कार्य- सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाइन दीपक यादव, उनि अरुण पिपल्दे, शैलेंद्र परमार, प्रआर घनश्याम अर्जने, आर. अरुण चावड़ा, नंदकिशोर मीणा, मातादीन, विकास तिवारी एवं हितेश कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply