– युवती के भाई ने रास्ता रोककर आधार कार्ड दिखाने को कहा और साथियों के साथ जमकर पीटा
देवास। माता टेकरी पर दर्शन के लिए इंदौर से महिला मित्र के साथ देवास आए युवक के साथ इंदौर लौटते समय शिप्रा ब्रिज के पास युवती के भाई सहित अन्य तीन युवकों ने मारपीट की। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर युवती के भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार परदेशीपुरा इंदौर निवासी विवेक लोदवाल कल शाम अपनी महिला मित्र के साथ टेकरी पर दर्शन करने आया था। वापस इंदौर लौटते समय शिप्रा ब्रिज के पास युवती के भाई व अन्य युवकों ने उसे रोका और आधार कार्ड मांगा। जब उसने बताया कि मैं हिंदू हूं तो युवकों ने उसके साथ मारपीट की। यहां से देवास के मल्हार क्षेत्र के एक घर में ले गए, वहां भी उसके साथ मारपीट की। अपनी जान बचाकर वह अपने घर पहुंचा और हिंदू
जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया, कि फरियादी विवेक स्कूल समय की अपनी दोस्त के साथ बाइक से देवास घूमने आए थे। जब वह वापस जा रहे थे, उसी दौरान शिप्रा ब्रिज के पास में उनके साथ युवती के भाई व उसके अन्य साथियों ने मारपीट की और युवती को वह इंदौर ले गए। फरियादी को मल्हार कालोनी ले जाया गया, जहां भी उसके साथ मारपीट की गई। फरियादी की रिपोर्ट पर युवती के भाई साहिल, सेफ अली, अरबाज व आसिफ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Leave a Reply