देवास। दीपावली महापर्व पर नगर निगम कार्यालय में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा महालक्ष्मी का पूजन किया गया।
इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य धर्मेंद्रसिंह बैस, गणेश पटेल, संजय दायमा, जितेंद्र मकवाना सहित नगर निगम के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। महापौर ने उपस्थित कर्मचारियों को मिठाई का वितरण भी किया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में आतिशबाजी की गई।
महापौर, सभापति, विधायक प्रतिनिधि एवं आयुक्त के द्वारा शहरवासियों को दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
Leave a Reply