देवास। त्योहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री ना हो और मिलावट रहित शुद्ध खाद्य पदार्थ शहरवासियों को मिले, इसके लिए औषधि एवं खाद्य प्रशासन विभाग निरंतर कार्रवाई कर रहा है।
मंगलवार को देवास शहर में तहसीलदार सपना शर्मा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने मधुर स्वीट्स उज्जैन रोड देवास से मिल्क केक, गुपचुप मिठाई, दूध कतली, दूध पेढ़ा, मलाई टिकिया, मलाई बर्फी, मुकेश स्वीट्स एंड नमकीन मोती बंगला देवास से मेंगो कटलस, अपना स्वीट्स मोती बंगला देवास से मिल्क केक (लूज), केशर मावा पेढ़ा (लूज) एवं अपना स्वीट्स उज्जैनी सेंव के नमूने लिए। सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। देवास जिले में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नमूना संग्रहण की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply