- त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत की जा रही है कार्रवाई
देवास। जिले में त्योहारों पर नागरिकों को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इसलिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में तहसीलदार दीपिका पाव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने न्यू माहेश्वरी स्वीट्स स्टेशन रोड देवास से नमकीन लोंग सेंव, मावा कतली, मिल्क केक एवं मलाई टिकिया, श्री चारभुजा ट्रेडर्स देवास से मिल्क केक, दूध कतली, कटलस मिठाई एवं मेंगो कटलस, आर्शीवाद मावा भंडार देवास से मावा, पाटीदार मावा भंडार देवास से मावा के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश वास्केल ने श्री राजस्थानी स्वीट्स कार्नर खातेगांव से मावा, गुलाब जामुन, मावा बर्फी, मिल्क केक, गठिया सेंव, फीकी सेंव, लोंग सेंव एवं बिकानेरी बर्फी, सतपाल रेस्टोरेंट कांटाफोड़ सतवास से मावा, श्री महाकाल भंडार कांटाफोड़ सतवास से मावा बर्फी, मैदा, राज चाट भंडार कांटाफोड़ सतवास से सोयाबीन ऑइल, मैदा, मिर्ची पावडर एवं पोहा, मां नर्मदा दूध डेयरी कांटाफोड़ सतवास से मावा, दूध पेढ़ा के नमूने लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैशाली सिंह द्वारा श्री केशव सुपर बाजार पुंजापुरा, उदयनगर से बेसन लड्डू, सोहन पपड़ी, श्री हरि गोल्ड गुलाब जामुन मिक्स एवं सोन केक, कटारिया रेस्टोरेंट एंड नमकीन सेंटर पुंजापुरा से मावा कतली, रसगुल्ला, लौंग सेंव, तीखी नुक्ती, खट्टा मीठा मिक्चर, श्री राधे स्वीट्स उदयनगर से मावा, मावा पेढ़ा के नमूने लिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री ठाकुर ने रविवार को रजवाड़ी स्वीट्स एंड फैमेली रेस्टोरेंट टोंकखुर्द से नमकीन लोंग सेंव, मावा बर्फी (लूज), शर्मा मावा भंडार देवास से मावा, श्री राजस्थान स्वीट्स एंड बेकरी टोंकखुर्द से मिल्क केक (लूज), मलाई बर्फी (लूज), पटेल दूध डेयरी टोंकखुर्द से दही के नमूने लिए। सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिले में नमूना संग्रहण की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply