,

कात्यायनी के दरबार में हो रहा औषधीययुक्त यज्ञ

Posted by

Share

– बहन ने किया भाई की रक्षा व उत्तम स्वास्थ्य के लिए तुलादान
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी) नवरात्र में कात्यायनी देवी के दरबार में प्रतिदिन पृथक-पृथक युगल जोड़े बैठकर कर हवन पूजन कर रहे हैं। गांव के मध्य स्थित कात्यायनी देवी मंदिर प्रतिदिन हवन-यज्ञ के साथ श्रद्धालुओं द्वारा तुलादान भी किया जा रहा है।

इसी श्रृंखला में गुरुवार को वरिष्ठ दंपती काशीराम पाटीदार एवं उनकी धर्मपत्नी सोरमबाई ने पूजन किया। पुजारी अंतिम उपाध्याय व राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्रतिदिन तुलादान हो रहे हैं। माता के नौ रूप में शामिल कात्यायनी देवी मां के दर्शन हेतु आसपास के क्षेत्र से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। यहां हो रहे यज्ञ में औषधीय युक्त आहुति दी जा रही है। श्रद्धालु देवी सिंह दांगी रामेश्वर सेठ रामचंद्र सेठ संजय उपाध्याय, दिलीप वर्मा, सागर पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, रूपसिंह सेठ, हेमराज पटेल, रामप्रसाद दांगी रवि दांगी इंदर सेठ रामप्रसाद सेठ प्रद्युम्न दांगी आदि भक्त व्यवस्था में जुटे हैं।
बहन ने किया भाई की रक्षा के लिए तुलादान-
रक्षाबंधन पर बहन की रक्षा के लिए भाई वचन देता है। कात्यायनी के दरबार में बहन अपने भाई के उत्तम स्वास्थ्य व रक्षा के लिए तुलादान कर रही है। बेहरी की बहू सावित्री रूपसिंह दांगी ने अपने भाई फूलसिंह दांगी का फलों से तुलादान किया। मां कात्यायनी के दरबार में भाई एवं उसके परिवार के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की कामना करते हुए मन्नत पूरी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *