देवास। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ द्वारा जिलाध्यक्ष आरआर हरियाले के नेतृत्व में सपना खरते चौहान सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग व प्रभारी जिला आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक से एससी एसटी छात्रावास/आश्रमों तथा रोस्टर पर चर्चा कि गई।
साथ ही टंट्या मामा, बिरसा मुंडा योजनांतर्गत एसटी वर्ग के ऋण लाभ देने पर विशेष चर्चा की गई। श्री हरियाले ने कहा कि एसटी एससी वर्ग के छात्रों को शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले। जिससे कि एससी, एसटी वर्ग समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना जीवन यापन कर सके। कई छात्र प्रतिभावान होने के बाद भी आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आगे नहीं पढ़ पाते हैं। ऐसे में अगर शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलेगा तो निश्चित ही छात्र अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन कर अपना व देश का भविष्य उज्जवल करेंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष हरियाले के नेतृत्व में सपना खरते चौहान का पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला महासचिव एपी पारस, जिला सचिव महेश राठौड़, तहसील अध्यक्ष कन्नौद नंदलाल हरियाले, महेंद्र पंवार आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply