दीपावली पूजन सामग्री विक्रय करने वालों से वसूली न की जाए

Posted by

Share

mitti ke diye

  • जिम्मेदार अधिकारी मिट्टी के दीयों की बिक्री को प्रोत्साहित करें- कलेक्टर

सागर। कलेक्टर संदीप जीआर ने दीपावली के त्यौहारी सीजन में पर्यावरण हितैषी पहल करते हुए मिट्टी के दीयों के प्रयोग पर जोर दिया है। इस संबंध में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, नगरपालिका निगम आयुक्त, अपर कलेक्टर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त मुख्य नगरपालिका/परिषद अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेश जारी किया है।

आदेशानुसार दीपावली के त्यौहार के दौरान जिले के ग्रामीणों एवं कुंभकार समुदाय के व्यक्तियों द्वारा मिट्टी के दीपक बनाए जाते हैं तथा इन्हें बाजारों में त्यौहार पर विक्रय हेतु लाया जाता है। अतः दीपावली के त्यौहार के दौरान मिट्टी के दीपकों की बिक्री को बढ़ावा दिये जाने हेतु आदेशित किया गया है कि दीपकों की विक्री हेतु बाजार में आने वाले ग्रामीणों/कुम्हार समुदाय के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाएं तथा नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इनसे किसी भी प्रकार की कर वसूली न की जाएं। साथ ही मिट्टी के दीपकों के उपयोग को प्रोत्साहित भी किया जाए। उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिशचित किया जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *