होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से हो रहा जटिल बीमारियों का सफल इलाज

Posted by

Share

amaltas hospital

  • अमलतास के होम्योपैथिक अस्पताल में सुविधा का लाभ उठाकर सेहतमंद हो रहे मरीज
  • ओपीडी के साथ मरीज को भर्ती करने, एक्स-रे, सोनोग्रॉफी सहित जांच के लिए लेबोरेटरी की सुविधा भी

देवास। होम्योपैथी की चिकित्सा पद्धति जटिल से जटिल बीमारी के कारगार इलाज के लिए पहचानी जाती है। इस पद्धति से उपचार की सुविधा उज्जैन रोड बांगर स्थित अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में मिल रही है। अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज आकर इस पद्धति से चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाकर सेहतमंद हो रहे हैं। यहां ओपीडी के साथ मरीज को आवश्यकता होने पर भर्ती करने की सुविधा भी है। प्रतिदिन 150 से 250 मरीज होम्योपैथी से इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं।

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों की माने तो इस पद्धति में ऐसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज संभव है, जो ऐलोपैथिक पद्धति में संभव नहीं है। अमलतास अस्पताल में होम्यापैथी पद्धति से मरीजों का निशुल्क इलाज हो रहा है। यहां सुबह नौ से शाम चार बजे तक होम्याेपैथी से इलाज के लिए देवास सहित आसपास के शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज पहुंच रहे हैं। इन दिनों डेंगू व वायरल बुखार के मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं। डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए अस्पताल में निशुल्क दवाई दी जा रही है। डेंगू में प्लेटलेट्स कम होने की समस्या को दूर करने के लिए होम्योपैथी की दवाई बेहद ही कारगर साबित हो रही है। इसके अतिरिक्त एलर्जी, अस्थमा, अल्सर, चर्मरोग, हेयर फाल, डेंड्रफ, साइटिका, गठिया, जोड़ों का दर्द, पाइल्स, पेट के रोग, टॉन्सिलाइटिस, माइग्रेन, मानसिक रोग, पथरी, साइनोसाइटिस जैसी बीमारी का इलाज होम्योपैथी अस्पताल में हो रहा है।

एक्स-रे एवं सोनाग्राफी व लेबोरटरी की सुविधा-

अमलतास के होम्योपैथी अस्पताल में मरीजों का इलाज आधुनिक तरीके से किया जा रहा है। यहां पर एक्स-रे, सोनोग्राॅफी एवं लेबोरेटरी की सुविधा है। होम्योपैथी पद्धति से इलाज के दौरान इन तकनीकों का भी लाभ उठाया जा रहा है। चिकित्सक जांच के बाद आवश्यक दवाइयां मरीज को उपलब्ध करवा रहे हैं।

amaltas hospital

25 बेड्स की सुविधा-

अमलतास के होम्योपैथी अस्पताल में मरीजों को भर्ती की सुविधा भी है। यहां 25 बेड्स हैं। कुछ बीमारियों में मरीज को भर्ती करना आवश्यक होता है। यहां भर्ती के दौरान मरीज के इलाज के साथ-साथ भोजन, चाय-नाश्ते की निशुल्क व्यवस्था की जाती है।

होम्योपैथिक दवाओं के साइड इफेक्ट नहीं-

अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल डॉ. योगेंद्र भदौरिया का कहना है हमारे यहां 12 डॉक्टर्स सहित अन्य स्टाफ है। विभिन्न प्रकार की जांच के लिए लेबोरेटरी, एक्स-रे, सोनोग्रॉफी की सुविधा है। मरीजों को इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। होम्योपैथी दवाओं में साइड इफेक्ट नहीं है।

मरीज की इम्यूनिटी बढ़ाते हैं-

मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजकुमार सोनी एवं डॉ. महिमा पाटीदार का कहना है ऐसी बीमारियां, जिनका ऐलोपैथिक पद्धति से इलाज नहीं हो पाता है, उनका होम्योपैथी में संभव है। यहां इलाज की निशुल्क सुविधा होने से अन्य जिलों के मरीज भी आ रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को भर्ती भी करते हैं। इन दवाओं के माध्यम से मरीज की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं, जिससे वह कुछ ही समय में बीमारी से मुक्त होकर सेहतमंद हो जाता है।

तीनाें पद्धति से उपचार की सुविधा-

अमलतास अस्पताल के चेयरमैन डॉ. मयंकराज सिंह भदौरिया का कहना है अमलतास अस्पताल में ऐलोपैथिक, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक तीनाें ही प्रकार की पद्धति से इलाज की सुविधा उपलब्ध है। तीनों ही पद्धति का अपना-अपना महत्व है। हमारे यहां के कुशल-अनुभवी चिकित्सक के साथ स्टाफ है, जो मरीजों का उपचार करता है। समय-समय पर होम्योपैथी चिकित्सा के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं। मरीजों को इनका लाभ उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *